Super Star Rajesh Khanna

Super Star Rajesh Khanna

Thursday, May 28, 2015

Anurodh - 1977

                                            ANURODH 



Introduction :
Anurodh is a 1977 Hindi film, based on the 1963 Bengali film Deya Neya, produced by Girija Samanta and directed by Shakti Samanta. The film stars Rajesh Khanna, Vinod Mehra, Simple Kapadia, Rita Bhaduri, Ashok Kumar, Asrani, Asit Sen Utpal Dutt and Nirupa Roy. The music of the film is by Laxmikant Pyarelal. Pyarelal quoted in an interview "Rajesh Khanna had great interest in music and a terrific sense of melody too. His music is dominated by Pancham (R.D.Burman) and us and we accepted Shakti Samanta’s Anurodh only because Rajesh Khanna had had some misunderstanding with Pancham then and did not want to work with him." Director Shakti Samanta said that although the film had an "interesting story", he felt that audiences didn't want to accept the leading man, Rajesh Khanna, doing romantic scenes with his real-life wife Dimple Kapadia's sister Simple Kapadia and this is the reason this film was just a superhit otherwise it would have been a bigger blockbuster.



Star Cast :
  •     Super Star Rajesh Khanna .... Arun Choudhury/Sanjay 
  •     Kumar Pritam / Nath Ghayal
  •     Ashok Kumar .... Mr. Mathur
  •     Vinod Mehra .... Shrikanth Mathur
  •     Simple Kapadia.... Sumitha Mathur
  •     Nirupa Roy .... Radha Mathur
  •     Utpal Dutt .... R.K. Choudhary
  •     Dina Pathak .... Sushma Choudhary
  •     Rita Bhaduri .... Anju
  •     Preeti Ganguly .... Manjeet
  •     Asrani .... Bhishan Singh
Other Film Crews:

  • Production Company : Samanta Enterprises
  • Directed by Shakti Samanta
  • Assistant Director's : Kapil Dev, Prabhat Roy, Achal Kapoor and Jyoti Prasad Roy
  • Dialogues : Gauri Prasanna Mazumder
  • Screenplay : Din Dayal Sharma
  • Cinematography by Aloke Dasgupta
  • Edited by Bijoy Chowdhary
  • Release date :  1st January 1977
  •  Language :  Hindi
  • Music by Laxmikant Pyarelal
  • Country :  India
Summary :
Mr. Choudhary does not approve of his son, Arun (Rajesh Khanna), indulging in singing songs and music, instead wanting him to be a businessman like himself. Out of fear of his father finding out about his continued indulgence, Arun changes his name to Sanjay Kumar. His close friend Shrikanth Mathur (Vinod Mehra) writes songs for him. Shrikanth lives with his widowed mother, and Arun supports them financially from time to time, apart from the money that Shrikanth earns for composing the songs for Arun. His declining health due to uninterrupted coughing is also of deep concern for his mother and friend. Arun soon becomes a popular singer, and he is hired by the local radio station to sing songs. With his increasing popularity, the risk of his father discovering the truth has also increased, and so Arun must struggle to keep his singing career a secret. Very soon Arun's father learns of his singing and asks him to leave the house. Arun moves to Bengal and meets a girl (Simple Kapadia) who is also his fan and recognizes him by the name he uses on the radio, he starts working as her driver, later he falls in love with her. She lives with her grandfather, Mr. Mathur (Ashok Kumar) who is a businessman, but grief-stricken because of losing his son in the freedom struggle and upset because he has no knowledge of the whereabouts of his widowed daughter in law and his grandchild.
Later on, it is discovered that Shrikanth is Suffering from TB. Towards the end of the movie, Arun reconciles with his father, and that Shrikanth is the grandson of Mr. Mathur. In the end everyone is shown as a one big family with Shrikanth being recovered from his disease.



इस फिल्म का निर्देशन शक्ति सामंत ने किया था और फिल्म के मुख्य कलाकार थे राजेश खन्ना, सिंपल कपाड़िया, विनोद मेहरा,अशोक कुमार | फिल्म 1977 में रिलीज़ हुई थी| इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया है|


मिस्टर चौधरी का अपने बेटे अरुन का संगीत से जुड़ना बिलकुल पसंद नहीं था| वह अरुन को अपनी तरह एक कामयाब  उद्योगपति बनाना चाहते हैं| अपने गाने के शौंक को अपने पिता से छुपाने के लिए अरुन अपना  नाम संजय कुमार रखता है और उसका दोस्त श्रीकांत माथुर उसके  लिए गीत लिखता है|


श्रीकांत अपनी विधवा माँ के साथ रहता और अरुन उसे ज़रूरत पड़ने पर पैसों से मदद भी करता है| अरुन की हालात बिगडती जा रही थी जिससे उसकी माँ और अरुन बेहद परेशान थे| अरुन जल्द ही एक मशहूर गायक बन जाता है और एक रेडियो स्टेशन उसे गाने के लिए रख लेते हैं| अरुन की बढती लोकप्रियता अरुन के लिए खतरा बन गयी थी| उसे दर था कहीं उसके पिताजी को उसकी गायिकी के बारे में पता न चल जाये| एक दिन उसके पिअजी को पता चल जाता है और वह अरुन को घर से निकाल देते हैं| अरुन बंगाल चला जाता है और वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जो अरुन की बहुत बड़ी फैन है| अरुन उसे पसंद करने लगता है और उसके घर उसका ड्राइवर की नौकरी करता है| वह अपने दादाजी मिस्टर माथुर के साथ रहती है जो एक बड़े उद्योगपति हैं| अंत में पता चलता है कि श्रीकांत को टीबी है| अरुन अपने पिताजी के पास वापिस चला जाता है और पता चलता है कि श्रीकांत मिस्टर माथुर का पोता है| अंत में सब मिल जाते हैं और श्रीकांत कि बीमारी भी ठीक हो जाती है|

इस फिल्म की समीक्षा लिखिए 


निर्देशक शक्ति सामंत
निर्माता गिरिजा सामंत
कहानी  दिन दयाल शर्मा
संगीत  लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
कलाकार राजेश खन्ना, सिंपल कपाड़िया, विनोद मेहरा,अशोक कुमार
फिल्म रिलीज़  1977



Music Sound Track :
 
S.No.     Song Title     Singer(s)


1. "Aate Jate Khoobsurat Awara" - by  Kishore Kumar
2. "Jab Dard Nahin Tha" -  by Kishore Kumar
3 "Mere Dil Ne Tadap Ke" - by  Kishore Kumar
4. "Aapke Anurodh Pe" -  by Kishore Kumar
5. "Tum Besahara Ho (Happy)" -  by  Manna Dey
6. "Tum Besahara Ho (Sad)" - by  Manna Dey
7. "Na Hansna Mere Gham Pe" - by Kishore Kumar

  
1. "Aate Jate Khoobsurat Awara"  
 
  • कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से - Kabhi Kabhi Ittefaq Se
  • फिल्म - अनुरोध - Anurodh
  • गायक - किशोर कुमार - Kishore Kumar

ह्म
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अंजान लोग मिल जातें हैं

उन में से कुछ लोग भूल जातें हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जातें हैं
कुछ याद रह जाते हैं (2)

आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
कल रात किसी जगह मुझको

किस कदर यह हसीन ख़याल मिला हैं
राह में एक रेशमी रुमाल मिला हैं
जो गिराया था किसीने जानकार
जिसका हो ले जाए वो पहचनकार
वरना मैं रख लूँगा उसको अपना जानकार
किसी हुस्न वाले की निशानी मानकर
निशानी मानकर

हंसते गाते लोगों की बातों ही बातों में
कभी कभी एक मज़ाक़ से
कितने जवान किससे बन जाते हैं
उन क़िस्सो में चंद भूल जाते हैं
चंद याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जातें हैं
कुछ याद रह जाते हैं

तक़दीर मुझपे मेहेरबान है
जिस शौख की यह दास्तान है

उसने भी शायद यह पैगाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो (2)
दूर बैठी यह राज़ वो जान ले
मेरी आवाज़ को पहचान ले
काश फिर कल रात जैसी बरसात हो
और मेरी उसकी कहीं मुलाक़ात हो
मुलाक़ात हो

लंबी लंबी रातों में नींद नहीं जब आएँ
कभी कभी इस फिराक़ से
कितने हसीन ख्वाब बन जाते हैं
उन में से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन्न में से कुछ लोग भूल जातें हैं
कुछ याद रह जाते हैं

आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अंजान लोग मिल जातें हैं
उन में से कुछ लोग भूल जातें हैं
कुछ याद रह जाते हैं



2. "Jab Dard Nahin Tha"

  • जब दर्द नहीं था - Jab Dard Nahi Tha
  • फिल्म - अनुरोध - Anurodh
  •  गायक - किशोर कुमार -  by Kishore Kumar

Lyrics : 

ना हँसना मेरे गम पे इंसाफ़ करना
जो मैं रो पड़ून तो मुझे माफ़ करना
( जब दर्द नहीं था सीने में, तब खाक़ मज़ा था जीने में )- 2

अब के शायद हम भी रोएँ सावन के महीने में
( जब दर्द नहीं था सीने में, तब खाक़ मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोएँ सावन के महीने में )- 2

( यारो का गम क्या होता है )- 3, मालूम ना था अंजानों को
साहिल पे खड़े हो कर हमने, देखा अक़सर तूफ़ानों को
अब के शायद हम भी डूबे, मौजों के सफीने में
जब दर्द नहीं था सीने में, तब खाक़ मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोएँ सावन के महीने में

ऐसे तो ठेस ना लगती थी, जब अपने रूठा करते थे
इतना तो दर्द ना होता था, जब सपने टूटा करते थे
अब के शायद दिल भी टूटे
अब के शायद हम भी रोएँ सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था सीने में, तब खाक़ मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोएँ सावन के महीने में
इस क़दर प्यार तो कोई करता नहीं
मरने वालों के साथ कोई मरता नहीं
आप के सामने मैं ना फिर आउन्गा
गीत ही जब ना होंगे तो क्या गाउन्गा
मेरी आवाज़ प्यारी है तो दोस्तों
यार बच जाए मेरा दुआ सब करो, दुआ सब करो



3. "Mere Dil Ne Tadap Ke"

  •   मेरे दिल ने - Mere Dil Ne
  •   फिल्म - अनुरोध - Anurodh
  •   गायक - किशोर कुमार
 
Lyrics :

आजा हो आजा, आजा हो आजा,
आजा हो आजा, आजा हो आजा,
के मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,

कहाँ से ना जाने चला आया ये मौसम प्यारा प्यारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,

तेरे रास्ते पे मैं, आँखे बिच्छाए बैठा हूँ,
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाए बैठा हूँ
तेरे रास्ते पे मैं, आँखे बिच्छाए बैठा हूँ,
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाए बैठा हूँ
देखे तेरी नज़रों को भाए ना भाए ये नज़ारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

तेरा मेरा प्यार इक राज ही रहता तो अच्छा था,
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था
तेरा मेरा प्यार इक राज ही रहता तो अच्छा था,
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था
जाने क्या होगा जब होगा ये मिलन हमारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

धड़क रहा है, दिल को मैं कैसे समझाऊं,
तुझसे मिलूं या मिले बिन यहाँ से चला जाऊं,
धड़क रहा है, दिल को मैं कैसे समझाऊं,
तुझसे मिलूं या मिले बिन यहाँ से चला जाऊं,
ऐसा ना हो तू ये दिल तोड़े ज़माना हँसे सारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से ना जाने चला आया ये मौसम प्यारा प्यारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा,
आजा हो आजा, आजा हो आजा


No comments: